Saturday, June 23, 2012

गंगा संरक्षक और विख्यात लेखक डॉ. भरत झुञ्झुंवाला और उनकी पत्नी पर हमले के संदर्भ मे !



---------- Forwarded message ----------
From: Tripathiworld <satyendratripathee@gmail.com>
Date: 2012/6/23
Subject: गंगा संरक्षक और विख्यात लेखक डॉ. भरत झुञ्झुंवाला और उनकी पत्नी पर हमले के संदर्भ मे !
To: jrlawnhrc@hub.nic.in
Cc: akpnhrc@yahoo.com, dgc-police-ua@nic.in, Lenin Raghuvanshi <pvchr.india@gmail.com>


सेवा मे, 
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग,
नई दिल्ली 

विषय : गंगा संरक्षक और विख्यात लेखक डॉ. भरत झुञ्झुंवाला और उनकी पत्नी पर हमले के संदर्भ मे !

ज्ञात हो कि प्रसिद्ध लेखक और गंगा संरक्षक डॉ. भरत झुञ्झुंवाला और उनकी पत्नी पर  कल  २२ जून २०१२ कि सुबह  कुछ लोगो ने घर मे घुस कर मार पीट की और जान से मारने की धमकी भी दी। जैसा की हम जानते हैं की डॉ भरत लंबे समय से गंगा के संरक्षण के लिए सरकार और उद्यमियो से बात कर रहे हैं और बांध बनाने का विरोध कर रहे हैं। 

कल कुछ ठेकेदार व स्थानीय लोग जो बांध का समर्थन कर रहे हैं उनके घर मे जबरन घुस गए और उनके व उनकी पत्नी के साथ मारपीट की। यह उनके मानवाधिकारों का हनन है,  अतः आयोग से गुजारिश है की एक दल वहा भेज मामले की जांच करे और डॉ. भरत को तुरंत सुरक्षा प्रदान की जाए। जिससे उनकी और उनके परिवार को सुरक्षा मिल सके ।

भवदीय  


--
TRIPATHI SATYENDRA
Member, International Geospatial Society,
Life Member, Indian Mathematical Society
Research Fellow,
Center for Excellence in Water Resources, 
BITS-Pilani, Hyderabad Campus, Hyderabad-500078
Founder, Bhartiyam Science Society, INDIA


"Truth is only sustainable and sustainability leads truth"

No comments:

Post a Comment